Skip to content Skip to sidebar Skip to footer

स्वाधिष्ठान चक्र (वं)

मूलाधार से 2 अंगुल ऊपर स्वाधिष्ठान चक्र स्थित है। सिंदूरी रंग का षट्दल कमल स्वाधिष्ठान का प्रतीक है, कमल के भीतर एक वृत्त है, जिसके नीचे अर्द्धचन्द्र है, जो जल तत्व का प्रतीक है एवं स्वर साधक जल तत्व यंत्र पर षट्कोण का अभ्यास करता है, परंतु रात्रि के समय अर्द्धचन्द्र पर दृष्टि केन्द्रित करने से फल प्राप्त होता है।

स्वाधिष्ठान चक्र अगर सुप्त हो: पौरुषग्रंथि (Prostate gland), वन्ध्यत्व (Infertility), Disorders related to Testis, Ovary and Uterus तथा मूत्रमार्ग (urinary/ urogenital tract) से सम्बंधित विकारों के होने की संभावना रहती है।