Skip to content Skip to sidebar Skip to footer

विशुद्धि चक्र (हं)

कंठ के पीछे मेरुदण्ड में विशुद्धि चक्र स्थित है। विशुद्धिचक्र विषाक्त तत्वों को शरीर में फैलाने से रोकता है। इसका प्रभाव फेफड़ों पर पड़ता है। नीले धूम्र वर्ण का षोडश दल कमल विशुद्धि, डमरू, यंत्र शूलिका, ग्रंथियों पर पड़ता है तथा इसके केन्द्र में पूर्ण चंद्र की तरह सफेद बिन्दु होता है। स्वर योगी इस पर त्राटक करके विशुद्धि की अपार क्षमता जाग्रत करते हैं तथा इस क्रिया से मुक्ति का द्वार खुलता है।

विशुद्धि चक्र अगर सुप्त हो: फेफड़े (Lungs), श्वासनतन्त्र (Respiratory system), अवटुग्रंथि (Thyroid gland), मुख (disorders of oral cavity), नेत्र (Eye), कर्ण (Ear), नासा (Nasal) तथा स्वरयंत्र (Vocal Cord) से सम्बंधित रोग हो सकते हैं।